एजुकेशन डेस्क. इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (आईआईटी) खड़गपुर द्वारा पोस्ट ग्रेजुएट कोर्स में एडमिशन के लिए आवेदन शुरू हो गए हैं। इच्छुक उम्मीदवार आखिरी तारीख तक अप्लाय कर सकते हैं।
कोर्स
स्टूडेंट्स एलएलएम (मास्टर्स ऑफ लॉ) कोर्स में एडमिशन ले सकते हैं। यहां से कॉर्पोरेट लॉ, कॉम्पिटिशन लॉ, इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी, कॉन्स्टिट्यूशन लॉ, टैक्सेशन, क्रिमिनल लॉ एंड जस्टिस और इंटरनेशनल लाॅ में स्पेशलाइजेशन कर सकते हैं।
एलिजिबिलिटी
किसी भी मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी से एलएलबी/बीएल (5 वर्ष) की उपाधि प्रथम श्रेणी में प्राप्त करने वाले स्टूडेंट्स इसके लिए आवेदन कर सकते हैं। इसके अलावा एलएलबी/बीएल (3 साल) कोर्स के साथ ह्यूमैनिटीज/ साइंस/ कॉमर्स आदि में न्यूनतम तीन साल का ग्रेजुएशन करने वाले स्टूडेंट्स भी इसके लिए पात्र हैं। वहीं आईआईटी खड़गपुर से इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ कोर्स में एलएलबी (ऑनर्स) में न्यूनतम 8.5 सीजीपीए हासिल करने वाले स्टूडेंट्स बिना एंट्रेंस एग्जाम के एडमिशन ले सकते हैं।
किन संस्थानों में मिलेगा प्रवेश
आईआईटी खड़गपुर के राजीव गांधी स्कूल ऑफ इंटेलेक्चुअल प्रॉपर्टी लॉ में प्रवेश मिलेगा।
जरूरी तारीखें
आवेदन की अंतिम तारीख | 16 मार्च, 2020 |
एग्जाम की तारीख | 18 अप्रैल, 2020 |
पर्सनल इंटरव्यू की तारीख | 19 अप्रैल, 2020 |
एग्जाम पैटर्न
परीक्षा में लीगल एप्टीट्यूड से जुड़े 120 अंकों के ऑब्जेक्टिव टाइप सवाल पूछे जाएंगे।