सीजीपीएससी / छत्तीसगढ़ राज्य सेवा परीक्षा-2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी, 9 फरवरी को होगी परीक्षा

एजुकेशन डेस्क. छत्तीसगढ़ लोक सेवा आयोग (सीजीपीएससी), रायपुर ने राज्य सेवा (प्रिलिम्स) परीक्षा 2019 के लिए एडमिट कार्ड जारी कर दिए हैं। सीजीपीएससी प्रिलिम्स परीक्षा 2020 के लिए अप्लाय करने वाले कैंडिडेट्स आयोग की ऑफिशियल वेबसाइट से अपना एडमिट कार्ड से डाउनोलड कर सकते हैं। सीजीपीएससी राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019-20 के एडमिट कार्ड के सम्बन्ध में आयोग की वेबसाइट पर लिंक एक्टीवेट कर दिया गया है। 09 फरवरी को राज्य के 16 जिलों में बने परीक्षा केंद्रों पर परीक्षा का आयोजन दो पालियों में किया जाएगा। 


इन केंद्रों पर होगी परीक्षा
रगुजा (अंबिकापुर), बैकुण्ठपुर (कोरिया), बिलासपुर, धमतरी, दुर्ग (भिलाई), दंतेवाड़ा, बस्तर (जगदलपुर), जांजगीर-चांपा, जशपुर, कबीरधाम, कांकेर, कोरबा, महासमुंद, रायपुर, रायगढ़ एवं राजनांदगांव शामिल हैं।


इन स्टेप्स से करें डाउनलोड



  • सीजीपीएससी की ऑफिशियल वेबसाइट www.psc.cg.gov.in पर जाएं।

  • यहां राज्य सेवा प्रारंभिक परीक्षा 2019-20 एडमिट कार्ड डाउनलोड के लिंक पर क्लिक करें।

  • क्लिक करने पर बांई ओर दिये गये लॉगिन लिंक पर क्लिक करें।

  • अब यहां यूजरनेम और पासवर्ड भरकर लॉग-इन करें।

  • लॉग-इन करते ही एडमिट कार्ड डाउनलोड का लिंक उपलब्ध होगा।